पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार दोपहर एक युवक ने कॉल कर भाटिया परिवार की हत्या किए जाने की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मामले की सूचना अपराध शाखा को दी। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, युवक जामिया नगर के अबुल फाजल एंक्लेव में रहता है। पूछताछ में सामने आया है कि युवक ने दोपहर बाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि वह जानता है कि बुराडी में हुई 11 लोगों की हत्या की गई है। उस हत्या के आरोपी और हत्याकांड के बारे में उसे जानकारी है। वह पुलिस को बता सकता है कि हत्यारा कौन हैं।इसके बाद इस मामले में जांच कर रही अपराध शाखा की टीम को फोन करने वाले युवक की जानकारी मुहैया कराई गई। पुलिस ने युवक को जामिया नगर इलाके से हिरासत में लुकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी यह नहीं बताया पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया है।
4 जून को इस मामले में जांच की रही अपराध शाखा के मुताबिक, सीसीटीवी की फुटेज में भाटिया परिवार के सदस्य मौत का सामान लेकर जाते हुए कैद हुए हैं। फुटेज में श्वेता और उसकी बेटी दुकान से स्टूल लेकर घर जाते हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि दोनों बच्चों के हाथ में बिजली के तार थे। जांच में पता चला था कि परिवार ने स्टूल पर चढ़कर फांसी लगाई थी और सभी के हाथ तारों से बंधे थे।
पुलिस उपायुक्त ज्वॉय टिर्की के मुताबिक, 30 जून की रात करीब 10.04 बजे भूपेंद्र की पत्नी श्वेता खुद दुकान से जाकर स्टूल लेकर आई थीं। इसके बाद 10.30 बजे ध्रुव और शिवम बिजली के तार लेकर आते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। यह वही स्टूल और तार हैं जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया है।