Home Bhopal Special भोपालः एमपी नगर तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, घंटों की...

भोपालः एमपी नगर तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू…

8
0
SHARE
राजधानी भोपाल के व्यस्ततम इलाके एमपी नगर जोन वन में कई निजी कंपनियों के दफ्तर है। वहीं एक तीन मंजिला इमारत में स्थित एक निजी कंपनी दफ्तर में सुबह-सुबह आग लग गयी। इमारत की सबसे ऊंची मंजिल में लोगों ने धुंआ निकलते हुए देखा, लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
वहीं समय रहते आगजनी की सूचना लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाडियों ने बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि इमारत की जिस मंजिल में आग लगी है, उसमें कार्वी लिमिटेड का दफ्तर है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here