राजधानी भोपाल के व्यस्ततम इलाके एमपी नगर जोन वन में कई निजी कंपनियों के दफ्तर है। वहीं एक तीन मंजिला इमारत में स्थित एक निजी कंपनी दफ्तर में सुबह-सुबह आग लग गयी। इमारत की सबसे ऊंची मंजिल में लोगों ने धुंआ निकलते हुए देखा, लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
वहीं समय रहते आगजनी की सूचना लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाडियों ने बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि इमारत की जिस मंजिल में आग लगी है, उसमें कार्वी लिमिटेड का दफ्तर है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।