Home Bhopal Special CM का चुनावी दांव, नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त तक...

CM का चुनावी दांव, नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त तक हो जाएगी पूरी…

15
0
SHARE
वहीं सीएम ने कहा कि जनकल्याण (संबल) योजना के हितग्राहियों के विद्यार्थी बच्चों को स्कूल और कॉलेजों में किसी भी तरह का शिक्षण शुल्क नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे बच्चों ने फीस भर भी दी है, तो उन्हें तत्काल फीस वापस दी जाएगी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल-कॉलेज को इस सबंधं में स्पष्ट निर्देश जारी किया जाएं।

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षकों की भर्ती करने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू करने के लिए अधिकारियों को कहा। बैठक में बताया गया कि 15 अगस्त तक नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। वहीं सीएम चौहान ने संबल योजना के हितग्राहियों को हितलाभ देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here