माँ शारदा मंदिर में की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक बुधवार की सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से मैहर पहुँचे। मैहर में माँ शारदा मंदिर में पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री ने मैहर में निर्माणाधीन संत रविदास आश्रम में संत रविदास की मूर्ति का पूजन किया और आश्रम में उपस्थित साधु-संतों से भेंट की।
इस मौके पर खाद्य-नागरिक आपूर्ति और सतना जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक श्री नारायण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।