प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में राज्य के 40 लाख 78 हजार 255 परिवार को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित कर घरों में इंस्टाल करवा दिये गये हैं। संचालक खाद्य श्री श्रीमन् शुक्ला ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के घरों में नि:शुल्क गैस कनेक्शन इंस्टाल करवाने का कार्य निरंतर जारी है।
श्री शुक्ला ने बताया कि अब तक एसईसीसी सूची में शामिल 72 लाख 38 हजार 900 परिवार में से 53 लाख 70 हजार 219 परिवार के के.वाय.सी. भरे जा चुके हैं। के.वाय.सी. भरे हुए आवेदनों में से योजना में 44 लाख 54 हजार 937 परिवार के आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं।