Home मध्य प्रदेश PM उज्जवला योजना में 40 लाख 78 हजार परिवार को गैस कनेक्शन…

PM उज्जवला योजना में 40 लाख 78 हजार परिवार को गैस कनेक्शन…

8
0
SHARE

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में राज्य के 40 लाख 78 हजार 255 परिवार को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित कर घरों में इंस्टाल करवा दिये गये हैं। संचालक खाद्य श्री श्रीमन् शुक्ला ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के घरों में नि:शुल्क गैस कनेक्शन इंस्टाल करवाने का कार्य निरंतर जारी है।

श्री शुक्ला ने बताया कि अब तक एसईसीसी सूची में शामिल 72 लाख 38 हजार 900 परिवार में से 53 लाख 70 हजार 219 परिवार के के.वाय.सी. भरे जा चुके हैं। के.वाय.सी. भरे हुए आवेदनों में से योजना में 44 लाख 54 हजार 937 परिवार के आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here