Home ऑटोमोबाइल BMW की दो शानदार बाइक भारत में…

BMW की दो शानदार बाइक भारत में…

17
0
SHARE

BMW मोटोर्राड ने भारत में अपनी BMW G310R और  BMW G310GS को लांच किया है. इन दोनों बाइक्स को 1,000 से ज्यादा बुकिंग्स भी मिल गई है. दोनों बाइक्स को भारत में TVS मोटर कंपनी के तमिल नाडू में स्थित होसर प्लांट में बनाया जा रहा है. इनमें ग्राहकों ने सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया एडवेंचर टूअरिंग बाइक BMW G310 GS को दी है. BMW G310R की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और BMW G310GS  की कीमत 3.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. दोनों ही बाइक्स प्रीमियम सेगमेंट में उतारी गई हैं. BMW G310R और BMW G310 GS में समाना 313cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन 9,500 rpm पर 34 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है

G310R की टॉप स्पीड 145 kmph है
G310GS की टॉप स्पीड 143 kmph है

BMW मोटोर्राड ने दोनों बाइक्स पर तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी ऑफर की है. इसके अलावा कंपनी ने चौथे और पांचवे साल की एक्सटेंड वारंटी का विकल्प भी है  TVS और BMW ने एक एग्रीमेंट किया है जिसमें दोनों BMW बाइक्स की मैन्युफैक्चरिंग एक सामान्य प्लेटफॉर्म की जाए
TVS के पास अपनी TVS RR 310 अपाचे है जिसमें BMW G310 ट्विन्स वाला ही इंजन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here