Home ऑटोमोबाइल हाल ही में खरीदी है SWIFT या DZIRE तो असुरक्षित हो सकती...

हाल ही में खरीदी है SWIFT या DZIRE तो असुरक्षित हो सकती हैं आपकी कार….

46
0
SHARE

अगर आपने हाल ही में मारुति सुजुकी SWIFT या Dzire खरीदा है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. कंपनी ने न्यू जेनेरेशन स्विफ्ट और डिजायर को वापस मंगाया है. इसकी वजह एयरबैक कंट्रोलर यूनिट में खराबी है. कंपनी के मुताबिक इनमें 1279 व्हीकल शामिल हैं जिनमें 566 स्विफ्ट और 713 डिजायर है. इन्हें 7 मई से 5 जुलाई 2018 के बीच बनाया गया है.

मारुति सुजुकी ने इस रिकॉल कैंपेन की शुरुआत 25 जुलाई से करने का ऐलान किया है . जिन कारों में ये दिक्कत उनके ओनर्स से कंपनी के डीलर्स संपर्क करेंगे और इसे ठीक किया जाएगा. इसके लिए कस्टमर्स को कोई पैसे नहीं देने होंगे. कॉम्पोनेंट की जांच करके इसे रिप्लेस किया जाएगा. कंपनी द्वारा जारी की प्रेस रिलीज में लिखा है, ‘ये रिकॉल कैंपेन उस समस्या के सामाधान के लिए ये जिससे संभावित खतरे हो सकते हैं.’

कस्टमर्स चाहें तो खुद मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर जा कर अपने कार की चेसिस नंबर दर्ज करके ये जान सकते हैं कि उनकी गाड़ी को ठीक कराने की जरूरत है या नहीं. इसके लिए कस्टमर्स सीधे मारुति डीलर्स से भी संपर्क कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here