मर्सीडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लेविस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री में फेरारी के सेबेस्टियन वेटेल को पीछे छोड़ते हुए इस फार्मूला वन सत्र की अपनी पांचवीं खिताबी जीत दर्ज की। गत विश्व चैम्पियन ने खिताबी प्रतिद्वंद्वी और फेरारी के चार बार के चैम्पियन वेटल पर 17.123 सेकेंड के अंतर से जीत दर्ज की। किमी राइकोनेन तीसरे स्थान पर रहे जो उनका लगातार पांचवां पोडियम स्थान है। रेड बुल के रिकियार्डो ने चौथा स्थान हासिल किया।
इस सत्र में अभी 9 रेस बची हुई हैं
जर्मनी का यह ड्राइवर मर्सीडीज के वालटेरी बोटास से टक्कर से बचा और दूसरे स्थान पर रहा। इससे मर्सीडीज की पहला और दूसरा स्थान हासिल करने की उम्मीद टूट गयी। बोटास पांचवें स्थान पर रहे। हैमिल्टन की यह हंगरी में छठी जीत है। इस सत्र में यह उनकी पांचवीं और उनके करियर की 67वीं खिताबी जीत है। एक सत्र में होने वाले कुल 21 रेसों में से हंगरी ग्रां. प्री. 12वां था, इसके बाद हैमिल्टन के 213 अंक हैं, जबकि वेटल के 189 अंक हैं।