राज्य में आज सुबह से ही धूप खिली है, वहीं उसम परेशान करने वाली है। राज्य में मानसून कमजोर पड़ने के चलते आसमान पर बादल छा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के आसपास बारिश का कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे आगामी दिनों में भी जोरदार बारिश के आसार कम ही हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान नौगांव में 52.2 मिलीमीटर, खरगोन में 34.2 मिलीमीटर और ग्वालियर मे 10.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.3 डिग्री, ग्वालियर का 20.7 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 29.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा।