Home Bhopal Special कई दिनों की बारिश के बाद फिर से प्रदेश में गर्मी का...

कई दिनों की बारिश के बाद फिर से प्रदेश में गर्मी का जोर…

12
0
SHARE
राज्य में आज सुबह से ही धूप खिली है, वहीं उसम परेशान करने वाली है। राज्य में मानसून कमजोर पड़ने के चलते आसमान पर बादल छा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के आसपास बारिश का कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे आगामी दिनों में भी जोरदार बारिश के आसार कम ही हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान नौगांव में 52.2 मिलीमीटर, खरगोन में 34.2 मिलीमीटर और ग्वालियर मे 10.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.3 डिग्री, ग्वालियर का 20.7 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 29.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here