र्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अभिनय से सजी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है। ये फिल्म यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है।
पोस्टर में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी अलग-अलग पोज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के अनुसार फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस दिन ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ से टकराती हुई नजर आएगी। राजकुमार राव और श्रद्धा स्टारर ये फिल्म भी 31 अगस्त को ही रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि देओल तिगड़ी को इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिलेगी।