अध्यापकों के लगातार आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार ने लगभग ढाई लाख अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा की थी। इसी के तहत शिक्षा विभाग ने नोटीफिकेशन जारी किया है। नया कैडर बनाकर अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीटर पर बयान जारी कर कहा शिवराज सरकार ने प्रदेश के 2.37 लाख अध्यापकों के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन के नाम पर अलग कैडर बनाकर धोखा किया गया है। कांग्रेस सरकार आने पर अध्यापकों के साथ न्याय होगा।