ऊना। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने गगरेट में आठ स्टोन क्रशरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा तथा खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा भी उनके साथ थे।उपायुक्त ने सभी स्टोर क्रशरों को आवंटित खनन पट्टों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को स्टोन क्रशरों के लिए आवंटित भूमि की जल्द निशानदेही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खनन पट्टों के लिए आवंटित भूमि के अलावा यदि स्टोन क्रशर क्षेत्र से बाहर खनन करते हुए पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।