ऊना। आबकारी एवं कराधान विभाग ऊना के उड़नदस्ते ने नंदपुर अंब में दो ट्रकों का निरीक्षण किया। ई-वे बिल न भरने को लेकर दो ट्रकों को करीब 79 हजार 380 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
संयुक्त आयुक्त राज्यकर एवं आबकारी डॉ. राजीव डोगरा ने बताया कि विभाग की उड़नदस्ता टीम ने नंदपुर अंब के समीप दो ट्रकों का निरीक्षण किया। इसमें स्क्रैप, लोहा सहित अन्य सामान धर्मशाला से गोविंदगढ़ पंजाब के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने निरीक्षण करते वक्त ट्रकों के कागजातों की छानबीन की। इस दोरान सामान को लेकर ई-वे बिल नहीं भरा हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि इस बारे में माल मालिक को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस दिया गया। माल मालिक ने गलती स्वीकार करते हुए अर्थदंड भर कर गाड़ी छुड़ाने का निवेदन किया।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश वस्तु और सेवा कर अधिनियम की धारा-129 के अनुसार संबंधित माल मालिक को 79 हजार 380 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी संचालन में ई-वे बिल को नियमानुसार भरना अति आवश्यक है। नियमों का उल्लंघन होने पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। टीम में सहायक आयुक्त सचिन कुमार, सहायक राज्य कर अधिकारी गणेश शर्मा व राजेश कुमार शामिल रहे।