प्रदेश सरकार ने सस्ते राशन की दुकानों (डिपुओं) में मिलने वाले आटे और चावल के कोटे में कटौती कर दी है। अगस्त महीने में इन उपभोक्ताओं को प्रति राशन कार्ड 12.5 किलोग्राम आटा और 5 किलोग्राम चावल मिलेगा। बीते महीने जुलाई में इन्हें 13 किलो आटा और 6 किलोग्राम चावल दिया गया था।
प्रदेश सरकार ने राशन कोटे को लेकर जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में साढ़े 18 लाख राशनकार्ड धारक परिवार हैं। इसमें एपीएल परिवारों की संख्या साढ़े बारह लाख और साढ़े पांच लाख के करीब अंत्योदय और बीपीएल परिवार हैं।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति निगम के मुताबिक बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को पहले की तरह राशन मिलता रहेगा।इस बार एपीएल परिवार को पहले की अपेक्षा आटा और चावल में कटौती की गई है।
खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक मदन चौहान ने बताया कि इस महीने जनजातीय क्षेत्रों में कोटे की सप्लाई की गई है। इसके चलते एक व आधा किलो आटा-चावल कम हुआ है। सितंबर महीने से उपभोक्ताओं को पहले की तरह आटा और चावल मिलता रहेगा।