Home ऑटोमोबाइल सुजुकी बर्गमैन को टक्कर देगा होंडा का यह शानदार स्कूटर….

सुजुकी बर्गमैन को टक्कर देगा होंडा का यह शानदार स्कूटर….

20
0
SHARE

वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने होंडा PCX 150 को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है. इस मैक्सी स्कूटर की कीमत मलेशिया में RM 10,999 जो की भारतीय रुपये में 1.85 लाख है. कंपनी ने इस नए स्कूटर को वाइड फ्रंट एंड डिजाइन मेंं उतारा है. इसमें फुल हैड लैंप है जो वर्टीकल LED टर्न सिग्नल्स के साथ दिया गया है.  फ्रंट  में 220 मिमी डिस्क ब्रेक और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक को इसमें शामिल किया गया है.

होंडा कंपनी ने इस गाड़ी को तीन रंगों में बाजार में उतारा है. जिनमें पर्ल मेटालोइड वाइट, रेडिएट ग्रे मेटालिक और यूफोरिया रेड मेटालिक हैं. इसके साथ ही स्कूटर में डिजिटल क्लस्टर को भी शामिल किया है. साथ ही आपको बता दें भारत में इस स्कूटर के लांच होने संबंधी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है

2018 होंडा PCX150 को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुई सुजुकी बर्गमैन से और ज्यादा स्टाइलिश और शार्प लुक देने की कोशिश की गई है. अगर इंजन की बात कि जाए तो होंडा पीसीएक्स150 में 149 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 8,500 आरपीएम पर 14.3 बीएचपी पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.6 एनएम टार्क देता है. इसमें  ABS की भी सुविधा दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here