Home स्पोर्ट्स कोहली ने 22वां टेस्ट शतक जमाया, हालांकि इंग्लैंड ने पहली पारी में...

कोहली ने 22वां टेस्ट शतक जमाया, हालांकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 22 रनों की बढ़त बना ली…

22
0
SHARE

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने कहा कि अपने दूसरे टेस्ट में इस तरह की गेंदबाजी करना सपने जैसा है, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी देख लगा कि अभी उन्हें (कुरैन को) और मेहनत करने की जरूरत है.

कोहली ने 22वां टेस्ट शतक जमाया, हालांकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 22 रनों की बढ़त बना ली है. 20 साल के कुरेन ने कहा कि कोहली और उमेश यादव के बीच 57 रनों की साझेदारी मेजबान गेंदबाजों के लिए निराशाजनक थी, लेकिन वे तीसरे दिन वापसी की कोशिश करेंगे.

उन्होंने कहा,‘ एक समय भारत के पांच विकेट 100 रन पर गिर गए थे और लग रहा था कि हमारा शिकंजा कस गया है, लेकिन विराट ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. आजकल नौवें, दसवें और 11वें नंबर के बल्लेबाज भी टिक कर खेल जाते हैं. यह साझेदारी परेशान करने वाली थी, लेकिन हम अब सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे

उन्होंने कहा ,‘इसका श्रेय शानदार पारी को जाता है. यह मेरा दूसरा ही मैच है, लेकिन कोहली की बल्लेबाजी को देखकर लगा कि मुझे अभी और मेहनत करनी होगी.’ कुरेन ने 74 रन देकर चार विकेट चटकाए. कुरेन ने कहा,‘मेरे लिए निजी तौर पर यह खास दिन था. यह सपने जैसा था. आपको जब तक पता नहीं चलता कि स्विंग मिलेगी या नहीं, जब तक आप गेंदबाजी नहीं करते. हवा अच्छी बह रही थी और स्विंग मिल रही थी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here