Home Bhopal Special पात्र लोग परेशान न हों मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ….

पात्र लोग परेशान न हों मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ….

14
0
SHARE

राजस्व मंत्री ने शिव नगर में बाँटे बिजली बिल माफी प्रमाण-पत्र

पात्र लोग परेशान न हों, सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिलेगा, योजना में रजिस्ट्रेशन जरूर करवायें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात वार्ड-31 स्थित शिव नगर में सरल बिजली बिल स्कीम में लोगों को बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरण करते हुए कही। उन्होंने संबल योजना के पंजीयन प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार ने गरीबी हटाने के लिये एक रुपये किलो गेहूँ, चावल और नमक देने की शुरूआत की है। केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को रहने के लिये पक्का आवास उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना ने गरीबों को बेटी के विवाह की चिंता से मुक्त किया है। संबल योजना में शामिल परिवारों के बच्चों की फीस सरकार भरेगी। इलाज का खर्च सरकार उठायेगी। गर्भवती महिलाओं को 4 हजार रुपये और प्रसव पर 12 हजार रुपये दिये जायेंगे। दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मौत पर 2 लाख रुपये तथा अपंगता पर एक लाख रुपये मिलेंगे। अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रुपये दिये जायेगे। बिजली का बिल 200 रुपये महीना लगेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि योजना में शहर के वे सभी व्यक्ति पात्र होंगे, जो आयकर नहीं देते और शासकीय सेवा में नहीं है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here