Home ऑटोमोबाइल मारुती ग्रैंड विटारा हो रही है लांच…

मारुती ग्रैंड विटारा हो रही है लांच…

22
0
SHARE

भारत में मारुति सुजुकी ने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट(SUV) में मई 2017 के महीने में ही महिंद्रा एंड महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया था. (SUV) सेगमेंट में मारुति ने विटारा ब्रेजा की बदौलत बाज़ार में अच्छी पकड़ बना ली है. अब कंपनी जल्द ही भारत में अपनी ग्लोबल एसयूवी सुजुकी ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने वाली है.भारत में दिल्ली के एक्स शोरूम पर इसके डीजल सेगमेंट की कीमत लगभग बावीस लाख सत्तर हजार रूपये तक हो सकती है.

भारत में लॉन्च होने वाली यह शानदार ग्रैंड विटारा 5-सीटर होगी. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का भारत में सीधा मुकाबला ह्युंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और जल्द लॉन्च होने वाली निसान किक्स से माना जा रहा है. यह तो इस गाड़ी के बाजार में आने पर ही पता चलेगा की यह कितनी सफल होती है.

अगर इस शानदार SUV के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है. लेकिन यूरोपियन बाज़ार में यह गाड़ी 1.6 लीटर इंजन के साथ मौजूद है.  इसका इंजन 4 सिलिंडर वाला है जोकि 120 bhp के साथ आता है. मारुति इस गाड़ी को अगस्त में कभी भी लांच कर सकती है.  मारुति अभी तक तारीख का खुलासा नहीं किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here