Home राष्ट्रीय प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा ने भी लिया मार्च में हिस्सा….

प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा ने भी लिया मार्च में हिस्सा….

20
0
SHARE

देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे रेप और अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार देर रात इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने इस मार्च में हिस्सा लिया. इस मार्च में राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हिस्सा लिया. हालांकि मार्च के दौरान हो रही धक्का मुक्की से प्रियंका गांधी वाड्रा काफी गुस्से में दिखीं. उन्होंने ऐसा करने वालों से कहा कि ‘आप सभी को पता है कि हम यहां क्यों आए हैं. आप अगर यहां सिर्फ लोगों को धक्का देने आए हैं तो बेहतर है कि आप घर चले जाएं.’

गौरतलब है कि गुरुवार रात को राहुल गांधी समेत कांग्रेस और अन्य पार्टी के कई बड़े नेता इंडिया गेट पर मार्च के लिए इकट्ठा हुए थे. राहुल गांधी ने मार्च शुरू होने से पहले एक ट्वीट भी किया था,जिसमें उन्होंने मार्च की जानकारी देते हुए इसमें लोगों से शामिल होने की अपील की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज देश में महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं.मोदी जी को चाहिए कि वह बेटी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करें. खास बात यह है कि इस मार्च में रॉबर्ट वाड्रा ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में आम जनता ने भी मार्च में हिस्सा लिया और केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here