Home Bhopal Special भोपाल के बच्चों की रगों में हॉकी औबेदुल्लाह खां गोल्ड कप की...

भोपाल के बच्चों की रगों में हॉकी औबेदुल्लाह खां गोल्ड कप की हो फिर से शुरुआत…

27
0
SHARE
मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि यहां के बच्चों के खून में हॉकी है, जिसे संवारने की जरूरत है। मंत्री गुप्ता ने इच्छा जताते हुए कहा कि औबेदुल्लाह खां गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत एक बार फिर से हो, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों को प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में उमाशंकर गुप्ता ने ओलम्पियन समीर दाद, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अल्ताफ-उर-रहमान और खुशबू का सम्मान भी किया।
कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर और सेंट्रल सेक्रेट्रिऐट की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के बीच हुए मैच में काफी संघर्षों के बाद दोनों टीमें एक-एक गोल के बाद बराबरी की। बता दें कि 12 अगस्त तक यह प्रतियोगिता चलेगी। इस हॉकी प्रतियोगिता में देशभर की 16 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here