Home Bhopal Special जीएसटी से जुड़ी व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिये भोपाल में...

जीएसटी से जुड़ी व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिये भोपाल में कार्यशाला…

16
0
SHARE

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिये अगस्त माह में प्रदेशभर में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल में यह आयोजन 6 अगस्त को गोविंदपुरा इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जायेगा। यह पहला मौका है जब कर सलाहकारों, उनके कनिष्ठ सहयोगियों, छोटे व्यापारियों, उद्योगपतियों और ट्रांसपोर्टरों आदि को आ रही कठिनाइयों को सीधे कम्प्यूटर पर जानकारी देकर दूर किया जायेगा।

कार्यशाला में पंजीयन, आवेदन एवं उसमें संशोधन, रिटर्न जीएसटीआर-1, जीएसटीआर-3बी फाइल करना, रिफण्ड आवेदन, ई-वे बिल डाउनलोड करने पर प्रशिक्षण, स्थानीय कर सलाहकार, सी.ए. एसोसिएशन, टेक्स लॉ बार एसोसिएशन से संबंधित विषय-विशेषज्ञों, सी.ए. श्री नवनीत गर्ग, सी.ए. श्री प्रदीप मुटरेजा, सी.ए. श्री संदीप मुकर्जी एवं श्री मुकुल शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यापारियों के लिये अत्यधिक उद्देश्यपरक एवं लक्ष्यपरक होगा। सत्र शाम 5 बजे तक चलेगा। वाणिज्य कर कार्यालय भोपाल ने व्यापारियों से कार्यशाला में शामिल होने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here