Home मध्य प्रदेश बदनावर और खालवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना स्वीकृत…

बदनावर और खालवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना स्वीकृत…

10
0
SHARE

सिंचाई परियोजनाएं समय-सीमा में पूरी करें-मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक सम्पन्न

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में बदनावर और खालवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। धार जिले में एक हजार 520 करोड़ 92 लाख रुपये लागत की बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना से 50 हजार हेक्टेयर में तथा खण्डवा जिले में एक हजार 103 करोड़ 28 लाख रुपये लागत की खालवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना से 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि सिंचाई परियोजनाएँ समय-सीमा में पूरी की जायें और निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की लगातार मॉनीटरिंग की जाये। बैठक में बताया गया कि योजना में धार जिले के ग्राम निम्बोला के समीप से नर्मदा नदी के पानी उद्वहन किया जायेगा। बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना से बदनावर तहसील के 101 तथा धार तहसील के 24 ग्रामों इस प्रकार कुल 125 ग्रामों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। योजना में किसानों को प्रेशराइज्ड माइक्रो एरीगेशन प्रणाली से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

बैठक में बताया गया कि खालवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना से खण्डवा जिले की खालवा तहसील के 147 ग्रामों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिये इंदिरा सागर परियोजना के जलाशय से जल उद्वहन किया जायेगा। योजना में किसानों को प्रेशराइज्ड माइक्रो एरीगेशन प्रणाली से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। बैठक में सीहोर जिले के ग्राम कुसुमखेड़ा में नर्मदा नदी के दांये तट पर घाट निर्माण की स्वीकृति दी गयी।

बैठक में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री श्री लाल सिंह आर्य, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राकेश साहनी, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास श्री रजनीश वैश्य, प्रमुख सचिव वित्त श्री अनुराग जैन, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी, प्रमुख सचिव लोकनिर्माण श्री मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here