वरुण धवन, अनुष्का शर्मा की अदाकारी से सजी फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी बने हैं. शरत ने इससे पहले ‘दम लगाके हइसा’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी. पति-पत्नी की कहानी पर इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
मनीष शर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म अनु मलिक के संगीत की धुनों से सजी है. फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है.
ट्रेलर में वरुण धवन मौजी के किरदार में एक बार फिर देसी अंदाज में दिख रहे हैं. वरुण की अदाकारी किरदार को बेहतरीन बना रही है. वहीं अनुष्का पहली बार नॉन ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं. हालांकि ममता के किरदार में अनुष्का कपड़ो से तो गांव की लगती हैं हैं, लेकिन उनके चेहरे का एक्सप्रेशन उनके किरदार से मैच करता नहीं दिख रहा है.
यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म एक फ्रेश स्टोरी के साथ परदे पर आ रही है. स्टोरी भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी है. फिल्म इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.