Home फिल्म जगत कमाई में अक्षय कुमार की गोल्ड ‘दूसरे दिन हुई धड़ाम…

कमाई में अक्षय कुमार की गोल्ड ‘दूसरे दिन हुई धड़ाम…

15
0
SHARE

 बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ को ओपनिंग डे पर जबदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब बॉलीवुड में यह फिल्म फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. जबकि दूसरी तरफ जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ ने 20.52 करोड़ की कमाई करके इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर पहुंचा. सबसे चौंकाने वाली बात यह हो गई है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘गोल्ड’ फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स तो मिला, लेकिन दूसरे ही दिन यह आंकड़ा 68 प्रतिशत गिर गया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन तेजी से गिरने की वजह दूसरे दिन फिर से ऑफिस वर्क और कामकाज वाला दिन है.

उम्मीद है फिल्म को कमाई में वीकेंड पर फिर से तेजी देखने को मिले. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक गोल्ड फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 8 करोड़ की कमाई की और अब कुल 33.25 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है. वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म ने दूसरे दिन 7.92 करोड़ की कमाई की और कुल कमाई 28.44 करोड़ हो चुका है. यह आंकड़ा ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने दिया है.

बता दें, अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ को साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है, जबकि ‘सत्यमेव जयते’ 5वीं पोजिशन पर है. तरण आदर्श के मुताबिक, ‘बागी-2’ को पछाड़ ‘गोल्ड’ ने लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर कब्जा किया. 34.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ पहले नंबर पर है, जबकि दूसरी पोजिशन पर सलमान खान की ‘रेस-3′ है.

गोल्ड’ एक हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके भारत का नाम गर्व से ऊपर किया था. इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म से मौनी रॉय अपना डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में अमित साध, विनीत कुमार सिंह, कुणाल कपूर अहम किरदार में दिखेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here