Home स्पोर्ट्स विराट कोहली ने बनाया 23वां टेस्ट शतक फिर खड़ा किया नया रिकॉर्ड….

विराट कोहली ने बनाया 23वां टेस्ट शतक फिर खड़ा किया नया रिकॉर्ड….

19
0
SHARE

इंग्लैंड के नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत का पलड़ा काफी हद तक भारी हो चुका हैं. इस मैच में भारत की पकड़ काफी मजबूत हो चुकी हैं.  तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी दूसरी पारी के दौरान टेस्ट करियर का 23वां शतक जमाया. इसके साथ ही इन्होने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

टेस्ट मैच में कप्तान रहते हुए किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम ही हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर  कोहली शीर्ष तीन में शामिल हो गए हैं. कप्तान रहते हुए स्टीव स्मिथ ने 15 शतक लगाए थे, जबकि कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट में 16 शतक लगाए हैं

इस मामले में टेस्ट मैच में कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान जी स्मिथ का नाम है जिन्होंने कप्तान रहते हुए टेस्ट में 25 शतक जमाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पॉन्टिंग का नाम है, जिन्होंने बतौर कप्तान रहते हुए टेस्ट मैचों में 19 शतक लगाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here