Home स्पोर्ट्स asian games 2018: शूटर सौरभ ने हर रोज 17 km धक्के खाकर...

asian games 2018: शूटर सौरभ ने हर रोज 17 km धक्के खाकर तय किया गोल्ड मेडल तक का सफर….

19
0
SHARE

भारतीय शूटरों ने मौजूदा एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। शूटिंग में भारत के खाते में अभी तक कुल छह मेडल आ चुके हैं, जिसमें एक गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत की ओर से 16 वर्षीय सौरभ चौधरी का ये पहला एशियाई खेल था और उन्होंने इसमें गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 240.7 के स्कोर के साथ गेम्स रिकॉर्ड भी बनाया और गोल्ड मेडल भी जीता।

सौरभ को उनकी मेहनत का फल भी मिला है। मेरठ के सौरभ चौधरी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है। इतना ही नहीं उन्होंने सौरभ को राजपत्रित नौकरी देने का भी वादा किया है। वहीं शूटर रवि कुमार को 20 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई है। रवि कुमार ने एशियाई खेलों के पहले दिन शूटिंग में अपूर्वी के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here