पुलिस थाना अम्ब ने जब्त की गई शराब की खेप को न्यायालय के आदेश के बाद नष्ट कर दिया। शराब मार्च 2010 से लेकर 2017-2018 तक अम्ब पुलिस थाना में दर्ज मामलों के तहत जब्त की गई थी। मंगलवार को 10 मामलों में जब्त शराब की 1873 बोतलें को नष्ट किया गया। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया 10 मामले न्यायालय में निपटाए जा चुके हैं और इनसे संबंधित अपील करने की अवधि भी समाप्त हो चुकी थी। पुलिस थाना के मालखाने में रखी हुई शराब की इस खेप को नष्ट करने के लिए न्यायालय में आवेदन किया गया था। न्यायालय ने इसे नष्ट करने के लिए कमेटी का गठन करने को कहा था। इसके चलते तहसीलदार अम्ब मनोज ठाकुर की अगुआई में गठित कमेटी में एसएचओ अम्ब, आबकारी एवं कराधान अधिकारी व आबकारी एवं कराधान निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया था। इस कमेटी की देखरेख में 1873 शराब की बोतलें नष्ट की गई।