मोहाली में एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार ऊना के सनोली माजरा निवासी अमरिंदर ¨सह लंबे समय से जिला पुलिस को भी चकमा दे रहा था। ऊना पुलिस की अमरिंदर की गतिविधियों पर नजर थी लेकिन इसकी भनक लगने पर उसने पंजाब के गढ़शंकर में अपना ठिकाना बनाया था। सीमावर्ती गढ़शंकर से ही वह दो माह से हेरोइन तस्करी के धंधे में शामिल था पर ऊना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।
जिला पुलिस को करीब तीन माह से उसकी तलाश थी। नारकोटिक्स ¨वग को जानकारी मिली थी कि जिले में नशीले पदार्थो की तस्करी में अमरिंदर की भूमिका है। हालांकि आरोपित के खिलाफ जिला ऊना में कोई भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है, इसलिए पुलिस उससे सीधे पूछताछ या पकड़ में नहीं ले सकी। जिसके बाद पुलिस ने उसको रंगेहाथ पकड़ने के लिए अपनी गतिविधियां तेज की थीं। इस बात की भनक आरोपित को लग गई। इसके बाद आरोपित ने अपने धंधे को अंजाम देने के लिए ऊना की सीमा के साथ सटे पंजाब के गढ़शंकर में रहना शुरू कर दिया। तब से लेकर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। अब आरोपित मोहाली में दबोचा गया। दूसरी तरफ उसके पास से जब्त की गई गाड़ी ऊना के ही एक रिश्तेदार के नाम पर पंजीकृत है।उसकी गिरफ्तारी के बाद अब अहम खुलासे हो सकते हैं। ऊना पुलिस को मोहाली पुलिस से यह जानकारी मिल सकती है कि नशा तस्करी के तार कहां-कहां जुड़े थे।