Home Una Special शिक्षा विभाग ने स्टेट लेवल टूर्नामैंट के शैड्यूल में किया बदलाव….

शिक्षा विभाग ने स्टेट लेवल टूर्नामैंट के शैड्यूल में किया बदलाव….

11
0
SHARE

शिक्षा विभाग ने स्टेट लेवल टूर्नामैंट के शैड्यूल में बदलाव किया है। विधानसभा के मानसून सत्र के चलते विभाग ने यह बदलाव किया है। इसके तहत ब्वायज अंडर-19 पहले चरण के टूर्नामैंट जो बिलासपुर में तय किए गए थे, अब ये टूर्नामैंट ऊना जिला के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सलोह में 26 से 29 सितम्बर
तक होंगे। विभाग ने इस दौरान टूर्नामैंट का नया शैड्यूल जारी किया है। गर्ल्ज अंडर-19 के पहले चरण के टूर्नामैंट सोलन जिला के कुनिहार स्कूल में 4 से 7 अक्तूबर तक होंगे।

इसी तरह ब्वायज अंडर-19 के दूसरे चरण के टूर्नामैंट सुंदरनगर ब्वायज स्कूल में 15 से 18 अक्तूबर तक होंगे जबकि गर्ल्ज अडंर-19 के टूर्नामैंट ब्वायज स्कूल रैत कांगड़ा में 23 से 25 अक्तूबर तक होंगे। इसके अलावा दोनों वर्गों की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता हमीरपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 14 से 16 नवम्बर को होगी जबकि छात्रों के क ल्चर प्रोग्राम देहरा स्कूल में 25 से 29 नवम्बर तक होंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से यह शैड्यूल जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here