Home Una Special ऊना अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू…

ऊना अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू…

12
0
SHARE
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कई दिनों से बंद अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू हो गई है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुदेश कुमार ने अस्पताल में ज्वाइन कर लिया है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड दोबारा शुरू होने से मरीजों ने भी राहत की सांस ली है।
इससे पहले मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए निजी केंद्रों का रुख करना पड़ रहा था। इससे मरीजों की जेबें भी ज्यादा ढीली हो रहीं थीं। यहां तक कि गर्भवती को यहां अस्पताल में निशुल्क अल्ट्रासाउंड का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। लोगों द्वारा इसकी मांग भी लंबे समय से की जा रही थी। आखिरकार स्वास्थ्य प्रबंधन की ओर से कुछ दिनों पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रेडियोलॉजिस्ट की पद को भरते हुए डॉ. सुदेश कुमार को तैनात किया गया है। डॉ. सुदेश इससे पूर्व आईजीएमसी में सेवा दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here