जल-संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मुड़रा गाँव में 13 लाख रुपये लागत की मुड़रा-बसई वॉटर कोर्स तथा 1500 मीटर नहर में सी.सी. लाइनिंग कार्य की शुरूआत की। इस नहर से बसई क्षेत्र के 300 खेतों की सिंचाई हो सकेगी। डॉ. मिश्र ने गाँवों में ट्रांसफार्मर और लाइन बदलने के 70 लाख के कार्यों का शुभारंभ किया।
जनसम्पर्क मंत्री ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को संबल योजना के स्मार्ट-कार्ड और बकाया बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में पाठ्य-पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।