ऊना। एचडीएफसी बैंक ब्रांच ऊना के बाहर पार्क ऑल्टो कार चोरी की गई। कार के मालिक डॉ. गौतम ने इस संबंध में पुलिस चौकी ऊना में शिकायत दर्ज करवा दी है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह ऑल्टो एचडीएफसी बैंक के बाहर पार्क की थी। दोपहर बाद कार लापता मिली। कार के बारे लोगों से भी पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। डॉ. गौतम ने बताया कि दो दिन बीत जाने के बाद भी कार के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है। चौकी इंचार्ज गुरदीप ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है