अगर धन का अभाव हो या धन आने के बाद भी पास ना टिकता हो तो चिंता होने लगती है. अगर आप भी ऐसी किई परेशानी से गुजर रहे हैं तो चलिए हम आपको धन से जुड़ी समस्या को खत्म करने का एक उपायबताते हैं.
यह उपाय एक नोट की मदद से किया जाएगा. ध्यान रहे कि आपको इस उपाय लिए केवल और केवल नोट ही चाहिए, किसी भी तरह का सिक्का प्रयोग में ना लाएं. नोट किसी भी राशि का हो सकता है किसी भी दिन एक नोट के ऊपर लाल धागा बांध लें और उस नोट को घर के मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति के सामने या मूर्ति के पीछे छिपा कर रख दें.
नोट को रखते समय राधा-कृष्ण से यह मनोकामना मांगें कि वह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं और आपको खूब धन प्रदान करें.इस प्रक्रिया को ठीक उसी राशि के नोट के साथ पूरे 41 दिनों तक दोहराना है. ध्यान रहे कि इन 41 दिनों में से एक भी दिन ऐसा नहीं होना चाहिए जब आप यह उपाय करने में असफल हों. यह एक प्रकार की साधना है जिसमें पूरे 41 दिन नोट रखना है और वही मनोकामना मांगनी है.