हर माह की एकादशी, व्रत, उपवास, मानसिक और शारीरिक स्थिति के लिए विशेष समझी जाती है. इस तिथि को स्नान, दान और ध्यान से हर समस्या पर विजय पायी जा सकती है. भाद्रपद कृष्ण एकादशी कोअजा एकादशी कहा जाता है. इस तिथि को उपवास और स्नान से शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही विशेष दान से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस बार अजा एकादशी 06 सितम्बर को आएगी.
कैसे करें इस दिन दान, किन बातों का ख्याल रखें?
विशेष मनोकामनाओं के लिए विशेष चीज़ों का दान करें
अन्यथा केवल अन्न का दान करें
जो भी चीज़ दान करें , वह सात्विक होनी चाहिए
दान या तो प्रातःकाल करें , या अगले दिन व्रत की समाप्ति के बाद करें
दान किसी निर्धन व्यक्ति या योग्य ब्राह्मण को ही करें
विशेष मनोकामनाओं के लिए, किन विशेष चीज़ों का दान करें ?
स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए – अन्न का दान करें
आर्थिक समस्याओं के लिए – वस्त्र , जूते या छाते का दान करें
वाद विवाद या मुक़दमे से मुक्ति के लिए- मीठी चीज़ों का , विशेषकर गुड़ का दान करें
संतान प्राप्ति के लिए – पीपल का वृक्ष लगवाएं
किन मन्त्रों का जाप करना शुभ होगा?
उपेन्द्राय नमः”
ॐ नमो नारायणाय”
मंगलम भगवान् विष्णु , मंगलम गरुणध्वजः।
मंगलम पुण्डरीकाक्ष , मंगलाय तनोहरिः।।”