Home स्पोर्ट्स यूएस ओपनः नडाल 29वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में, 4...

यूएस ओपनः नडाल 29वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में, 4 घंटे 48 मिनट चले मैच में थीम को हराया…

13
0
SHARE

स्पेन के राफेल नडाल यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने 4 घंटे 48 मिनट तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 0-6, 6-4, 7-5, 6-7, 7-6 से हराया। टूर्नामेंट का यह पांचवां सबसे लंबा चला मुकाबला है। इससे पहले 1992 में स्टीफेन एडबर्ग, इवान लेंडल, 1993 में रिचर्ड क्राइजेक और 2004 में सर्गिस सार्गसियान ने 5 घंटे से ज्यादा समय में अपने-अपने मुकाबले जीते थे।

अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी आखिरी चार में जगह बनाने में सफल रहे। महिला एकल में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। अब उनका मुकाबला लताविया की एनस्तासिया सेवोस्तोवा से होगा। पुरुष एकल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी आखिरी चार में जगह बनाने में सफल रहे।

तीन साल बाद ऐसा पहली बार हुआ जब नडाल किसी मैच के एक सेट में एक भी गेम नहीं जीत पाए। पिछली बार 2015 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में टॉमस बर्डिक ने उनके खिलाफ एक सेट 6-0 से जीता था। हालांकि, यूएस ओपन में उनके साथ 14 साल बाद ऐसा हुआ। 2004 में अमेरिका के एंडी रोडिक ने उनके खिलाफ मैच में एक सेट 6-0 से जीता था। 2006 विम्बलडन में फेडरर ने भी ऐसा ही किया था।

इस टूर्नामेंट में 17वीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीय और चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-4, 6-3 से हराया। दुनिया की आठवीं नंबर की खिलाड़ी प्लिसकोवा के खिलाफ मैच में सेरेना ने पांच डबल फाल्ट और 30 अनफोर्स्ड एरर्स किए। इसके बावजूद सेरेना ने 1 घंटे 26 मिनट तक चले मैच को अपने नाम कर लिया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की स्लोन स्टोंस उलटफेर का शिकार हुईं। 1 घंटे 24 मिनट तक चले मैच में दुनिया की तीसरी नंबर की खिलाड़ी स्लोंस को 15वीं रैंक वाली सेवोस्तोवा के खिलाफ 2-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

पुरुष एकल में डेल पोत्रो ने 3 घंटे 31 मिनट तक चले मैच में अमेरिका के जॉन इस्नर को 6-7(5), 6-3, 7-6(4), 6-2 से हराया। इस दौरान उन्हें यहां पड़ रही भीषण गर्मी से भी निपटना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here