भोपाल: पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। तेल कंपनियों ने लगातार 10वें दिन इनकी कीमतें बढ़ाईं। भोपाल में बुधवार को पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 85.87 रु. और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 75.43 रु. लीटर बिकेगा। मुंबई में पेट्रोल 86.72 रुपए और डीजल 75.54 रुपए लीटर हो गया। इस बीच, मंगलवार को एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती नहीं करेगी। यदि ऐसा किया तो रेवेन्यू कलेक्शन से होने वाली आमदनी घट सकती है।