भाजपा के 25 सितंबर को होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का संभागीय दौरा शुरू हो जाएगा। वे 12 सितंबर को महाकाल भगवान की पूजा के साथ उज्जैन से इसकी शुरुआत करेंगे। इसी दौरान वे जावरा में सम्मेलन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं।
इससे पहले शाह के दौरे से साफ है कि वे चुनाव के लिहाज से संगठन की तैयारियों की न केवल समीक्षा करेंगे, बल्कि अपने हिसाब से चुनाव प्रचार का रोडमेप भी बनाएंगे। शाह 15 सितंबर को ग्वालियर, 19 को सागर एवं 30 को रीवा संभाग में बैठक करेंगे। इसी तरह 2, 3 एवं 6 अक्टूबर को क्रमश: इंदौर, जबलपुर, और भोपाल की बैठक लेंगे। प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम बन चुका है। वे बैठक करने के बाद मप्र में रुकेंगे या वापस जाएंगे यह उनकी व्यस्तता पर निर्भर करेगा। बताया गया कि संभागीय बैठकों में शाह सीधे जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों से जमीनी फीडबैक लेंगे।