शाहिद और मीरा की एक बेटी पहले से है जिसका नाम मीशा है. उसका जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था. वह हाल ही में 2 साल की हुई हैं.34 वर्षीय शाहिद कपूर ने 21 साल की मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 को शादी की थी. शाहिद कपूर ने इसी साल अप्रैल में मीरा के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर की घोषणा की थी.
बता दें कि कल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को मुंबई के एक पॉपुलर रेस्तरां में डिनर डेट पर जाते हुए भी स्पॉट किया गया था. जहां पर मीरा की तबियत खराब हो गई थी. शाहिद अभी पेटर्निटी लीव पर हैं और वह जल्द ही अपनी अगली मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे