टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली और ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के बीच कोई दरार तो नहीं..? खबरों की मानें तो सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. यही नहीं, रोहित ने विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का को भी अनफॉलो किया है.
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली एक-दूसरे को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो करते थे, लेकिन दोनों धुरंधरों ने सोशल मीडिया पर ‘दोस्ती’ तोड़ ली है. भारतीय टीम के प्रशंसक हैरान हैं, दोनों ने यह कदम क्यों उठाया. फैंस ट्वीट कर इसका जवाब चाह रहे हैं.
इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई थी. सीरीज के आखिर के दो टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी के नामों की घोषणी की गई, लेकिन रोहित को मौका नहीं दिया गया. हो सकता है रोहित और कप्तान विराट के बीच इसी वजह से ‘कड़वाहट’ आ गई हो. उधर, एशिया कप के लिए रोहित को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि विराट को आराम दिया गया है.