Home राष्ट्रीय तेल पर आर-पार कांग्रेस का भारत बंद शाह से मिलने पहुंचे पेट्रोलियम...

तेल पर आर-पार कांग्रेस का भारत बंद शाह से मिलने पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री…

8
0
SHARE

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे. पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती क़ीमतों के बाद धर्मेंद्र प्रधान का अमित शाह को कीमतों के बारे में जानकारी देंगे. माना जा रही है कि सरकार जल्द की कीमतें नियंत्रित करने के लिए कुछ कदम उठा सकती है.भारत बंद के दौरान जहां कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल रामलीला मैदान में धरना दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर सीपीएम समेत कुछ विपक्षी दल जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी की अगुवाई में हो रहे प्रदर्शन में लेफ्ट की तमाम पार्टियां शामिल हैं. इसके अलावा लेफ्ट के कार्यकर्ता देश के दूसरे हिस्सों में भी तेल की बढ़ती कीमतों के लेकर मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं.

विपक्ष के बंद पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस विफल बताया है. उन्होंने बिहार के जहानाबाद में जाम में फंसने की वजह से बच्ची की मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा है. प्रसाद ने कहा कि भारत बंद के नाम पर पेट्रोल पम्पों में आग लगाईं जा रही है बसों और गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है, कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि देश में हो रही इन हिंसाओं का जिम्मेदार कौन है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों पर नियंत्रित करना सरकार के हाथ में नहीं है.भारत बंद के दौरान बिहार के जहानाबाद में दो साल की बच्ची की मौत हो गई है. परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि भारत बंद के कारण जो जाम लगा हुआ है, उसमें एम्बुलेंस काफी लंबे समय तक फंसी रही. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था.

रामलीला मैदान पर जारी विपक्ष के धरने में करीब 21 दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं लेकिन यूपी में कांग्रेस की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने बंद से दूरी बनाकर रखी है. यहीं नहीं मायावती की पार्टी बीएसपी से भी कोई नेता इस धरने में शामिल नहीं हुआ. हालांकि सपा ने यूपी में पार्टी कार्यक्रमों को रद्द कर बंद के समर्थन का ऐलान जरूर किया है.धरने पर बैठे राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने जनता से किए अपने वादों को पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल आज 80 के पार और डीज़ल करीब 80 के पास पहुंच गए हैं. आज एलपीजी के दाम 800 रुपए तक पहुंच गए हैं. पहले पूरे देश में पीएम मोदी घूम-घूमकर कहते थे कि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन आज एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. राहुल ने कहा कि बलात्कार की घटना में बीजेपी के विधायक शामिल होते हैं, लेकिन पीएम चुप ही रहते हैं, जाने PM कौन से दुनिया में रहते हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिसकर्मी को भी पीटा गया. कांग्रेस के इस हंगामे में एक व्यक्ति घायल हो गया है. उज्जैन के दरगाह मंडी के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. बता दें कि भारत बंद को लेकर कई जगह दुकानें और स्कूल बंद हैंबंद के दौरान देश भर से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. बिहार में कई जगह प्रदर्शन हिंसक हो रहा है, कई जगह आगजनी हुई है और इसके अलावा ट्रेनों को भी रोका गया है. पश्चिम बंगाल में 20 लेफ्ट कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. ये सभी कार्यकर्ता दुर्गापुर रेलवे स्टेशन में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. बिहार के पटना में सांसद पप्पू यादव ने भारत बंद के दौरान प्रदर्शन किया, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ट्रेन को रोका

विपक्षी दलों के तमाम नेता यहां धरने पर बैठे हुए हैं. रामलीला मैदान पर विपक्ष के धरने में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एक होना होगा, छोटे मुद्दों को भूल लोगों की आवाज़ को उठाना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार बदलने का वक्त आने वाला हैकांग्रेस अध्यक्ष ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने कैलाश झील से लाए गए जल को बापू की समाधि पर चढ़ाया. इसके बाद उन्होंने मार्च की अगुवाई है, राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत विपक्ष के के कई नेता भी राजघाट से महंगाई के खिलाफ मार्च पर निकल चुके हैं और यह मार्च अपने अंतिम पड़ाव रामलीला मैदान पहुंच गया है

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस की ओर से बुलाए गए भारत बंद की अगुवाई के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पहुंचे. राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से मानसरोवर की यात्रा पर गए हुए थे और वहां से लौटकर वह सीधे बंद को समर्थन करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. इसके बाद तमाम विपक्षी नेता रामलीला मैदान में धरने पर बैठे हुए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here