Home फिल्म जगत बधाई हो का ट्रेलर रिलीज..

बधाई हो का ट्रेलर रिलीज..

18
0
SHARE

आयुष्मान खुराना की गिनती उस सेलेब्स में होती है, जो लीग से हटकर फिल्में करने में यकीन करते हैं. ‘विक्की डोनर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता की नई फिल्म ‘बधाई हो का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ. ‘बधाई हो’ का ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प लगता है. फिल्म आयुष्मान खुराना पर आधारित हैं, जिनकी है तो उम्र शादी करने की, लेकिन इस उम्र में जब उनकी मां बनीं नीता गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती है तो उनकी जिंदगी में खलबली मच जाती है.

बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना की जोड़ी ‘दंगल’ गर्ल सान्या मल्होत्रा के साथ जमेगी. ट्रेलर में इनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. दोनों शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन इसी बीच जब आयुष्मान की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती है तो इनकी जिंदगी में क्लैश मच जाता है. फिल्म में नीता गुप्ता के पति का किरदार गजराज राव निभा रहे हैंट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प है और इस फिल्म से उम्मीदें बांधी जा सकती है. फिल्म का निर्देशन अमित राविंद्रनाथ शर्मा ने किया है. फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.

बता दें, आयुष्मान ‘बधाई हो’ के अलावा ‘अंधाधुन’ में नजर आएंगे. राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. ‘बधाई हो’ से पहले सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘पटाखा’ रिलीज होगी. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ‘पटाखा’ में राधिका मदान और सुनील ग्रोवर अहम किरदार में दिखेंगे. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here