Home राष्ट्रीय मायावती: BJP-कांग्रेस पर हमलावर पेट्रोल-डीजल के दामों पर बरसीं..

मायावती: BJP-कांग्रेस पर हमलावर पेट्रोल-डीजल के दामों पर बरसीं..

15
0
SHARE

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को निशाने पर लिया है. मायावती ने कहा कि बढ़ी कीमतों के पीछे बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जिम्मेदार हैं. मायावती ने आज कहा कि बीजेपी भी उसी रास्ते पर चल रही है जिस पर कांग्रेस ने चलकर देश को आर्थिक बदहाली में झोंका है. मायवती का कांग्रेस पर निशाना साधना काफी अहम है क्योंकि राहुल गांधी की कोशिश है कि लोकसभा और मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले बीएसपी के साथ गठबंधन हो जाए.

पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर इस समय कांग्रेस सहित विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. सोमवार को ही कांग्रेस की अगुवाई में 20 दलों ने भारत बंद में हिस्सा लिया है. वहीं बीजेपी का दावा है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वैश्विक कारणों से है. यूपीए के समय तो इससे ज्यादा महंगाई है. इस बीच सवाल इस बात का है कि सोमवार को साथ आए 20 विपक्षी दल क्या लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए में शामिल होने के लिये तैयार हो जाएंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here