Home Bhopal Special सर्वधर्म समभाव का संदेश देता है श्रीगणेश चतुर्थी पर्व CM श्री चौहान…

सर्वधर्म समभाव का संदेश देता है श्रीगणेश चतुर्थी पर्व CM श्री चौहान…

16
0
SHARE

मुख्यमंत्री निवास पर श्रीगणेश भगवान प्रतिमा की स्थापना

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गणेश चतुर्थी का पर्व सर्वधर्म समभाव का पर्व है। सभी समुदायों में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है। श्री गणेश प्रतिमा स्थापना की लंबी परंपरा रही है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की सुख समृद्धि के लिये भगवान श्रीगणेश से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि श्री गणेश चतुर्थी पर यही प्रार्थना है कि प्रदेश में शांति और सामाजिक सद्भाव बना रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दोपहर धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, पुत्र श्री कार्तिकेय और श्री कुणाल भी साथ माता मंदिर पहुंचे और भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा लेकर निवास के लिये रवाना हुए। श्रीगणेश वंदना के साथ भक्तों का एक लंबा काफिला निवास के लिये रवाना हुआ। मुख्यमंत्री निवास पर पारंपरिक और धार्मिक अनुष्ठान एवं परंपरा के अनुसार श्रीगणेश की स्थापना की गई। उल्लेखनीय है कि श्री चौहान हर साल अपने निवास पर श्रीगणेश की स्थापना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here