Home हिमाचल प्रदेश ददाहु में खोला जाएगा डिग्री कॉलेजः CM जय राम ठाकुर…

ददाहु में खोला जाएगा डिग्री कॉलेजः CM जय राम ठाकुर…

11
0
SHARE
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सिरमौर जिला के रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ददाहु में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा। इस कॉलेज की आधारशिला जल्दी ही रखी जाएगी। वह आज यहां भाजपा नेता बलबीर सिंह के नेतृत्व में उनसे मिलने आए रेणुका जी क्षेत्र के एक शिष्टमण्डल को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अपने कार्यकाल के अन्तिम दिनों में इस कॉलेज को खोलने की घोषणा की थी, लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि इसके लिए मात्र दो लाख रुपये का प्रावधान किया गया था। उन्होंने कहा कि ददाहु में कॉलेज खोलने के लिए प्रदेश सरकार पर्याप्त बजट का प्रावधान करेगी और इसके खुलने से क्षेत्र की लगभग 20 पंचायतों के युवा लाभान्वित होंगे।
भाजपा नेता बलबीर सिंह और शिष्टमण्डल में शामिल क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने ददाहु में कॉलेज की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here