ऊना। भद्रकाली गांव में संयुक्त नाके को तोड़कर गाड़ी भगाने के आरोप में पुलिस ने दूसरे आरोपी को सोमवार रात गोंदपुर बनेहड़ा से दबोच लिया। आरोपी की पहचान रज्जाक मोहम्मद निवासी भद्रकाली के रूप में हुई है।
आरोपी को मंगलवार शाम अंब कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। इस मामले में मंगलवार को पुलिस चौकी में कुछ अन्य आरोपियों से भी पूछताछ किए जाने का समाचार है। गौरतलब है कि पहले आरोपी यशपाल सिंह वासी डंगोह खास को पहले ही पकड़ा जा चुका है। अंब कोर्ट ने उसे सोमवार को तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया था। थाना प्रभारी चैन सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी रज्जाक मोहम्मद को 14 दिन का रिमांड मिला है।
एक अन्य आरोपी धरपकड़ भी जारी है। गौर रहे शनिवार रात्रि साढ़े नौ बजे आरोपियों ने आम की लकड़ी से लदे ट्राले को नाका तोड़कर भगाते हुए उसे डंगोह खास में एक घर के खड़ा कर दिया था। जब पुलिस उस ट्राले को लकड़ी सहित कब्जे में लेने लगी तो टीम से उनके समर्थकों ने हाथापाई शुरू कर दी। इसमें दो पुलिस जवान घायल हो गए थे। आरोपी अंधेरे में फरार हो गए थे।