Home Bhopal Special संत हिरदाराम नगर में सिंधु महोत्सव 21 से 25 सितम्बर तक…

संत हिरदाराम नगर में सिंधु महोत्सव 21 से 25 सितम्बर तक…

13
0
SHARE

सिंधी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् भोपाल ‘कर्मश्री’ के सहयोग से 21 से 25 सितम्बर तक प्रति दिन शाम 7:30 बजे से 5 दिवसीय सिंधु महोत्सव का आयोजन दशहरा मैदान, संत हिरदाराम नगर भोपाल में करने जा रही है। संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा 21 सितम्बर को शाम 7:30 बजे महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक श्री राजेन्द्र प्रेमचन्दानी (कमल) ने बताया कि महोत्सव में 21 सितम्बर को स्थानीय विद्यालयों की प्रस्तुतियाँ तथा शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान होगा। दूसरे दिन 22 सितम्बर को स्कूल की प्रस्तुतियाँ तथा स्थानीय शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान होगा।

महोत्सव में 23 सितम्बर को ख्यात कलाकार नारी लच्छवानी, दिलीप लालवानी, रमेश तनवानी, नरेश गिदवानी, नरेश वलेचा, रचना लच्छवानी, कामिनी केवलानी, योगेश नागदेव, शुभम नाथानी, रोशनी तनवानी, प्रिया ज्ञानचन्दानी की प्रस्तुतियाँ तथा स्थानीय शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान होगा। मुंबई के ख्यात गायक सरल रोशन तथा नागपुर की मंजूश्री आसुदानी 24 सितम्बर को प्रस्तुति देंगी। महोत्सव में 25 सितम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में ग्वालियर के प्रदीप चौबे, मुंबई के दिनेश बावरा, होशंगाबाद के अशोक जमनानी, मुरैना के तेजनारायण बेचैन, कोटा के कुंवर जावेद, नैनीताल की गौरी मिश्रा, नीमच की प्रेरणा ठाकरे तथा देवास के शशिकांत यादव कविता गायन प्रस्तुत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here