Home Una Special चिंतपूर्णी में घूम रहा तेंदुआ, लोगों में भय का माहौल…

चिंतपूर्णी में घूम रहा तेंदुआ, लोगों में भय का माहौल…

8
0
SHARE

ऊना। चिंतपूर्णी-भरवाईं मुख्य मार्ग पर घूम रहे तेंदुए से लोगों में दहशत है। तेंदुए के डर से लोगों ने घरों से बाहर निकला बंद कर दिया है। कई लोग तो तेंदुए के डर से बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं। चिंतपूर्णी-भरवाईं मुख्य मार्ग पर स्थित एक निजी होटल में तेंदुए की तस्वीरें कैद हुई हैं।

बाजार के पास तेंदुए को घूमता देख लोगों की नींद उड़ गई है। सड़क पर घूम रहे तेंदुए का वीडियो मोबाइल पर भी वायरल हो रहा है। एक मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ पहले सड़क के बीचों बीच आता है, फिर किसी गाड़ी की आवाज सुनकर मोइन गांव की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ भाग जाता है।

गौरतलब है कि चिंतपूर्णी-भरवाईं मुख्य मार्ग पर दिन-रात श्रद्धालुओं की चहल-पहल रहती है। स्थानीय लोग भी घरों को उक्त रास्ते से गुजरते हैं। ऐसे में यहां तेंदुए का आना किसी खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय लोगों में राकेश कुमार, बलवीर, रवि कुमार, प्रदीप, राजन, संदीप, नवीन, सुनील कुमार, पवन कुमार, रजिंद्र, रशपाल आदि वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि लोगों में किसी तरह का डर पैदा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here