Home Bhopal Special ऐशबाग इलाके में भाई ने बहन के प्रेमी का गला रेंता, 26...

ऐशबाग इलाके में भाई ने बहन के प्रेमी का गला रेंता, 26 टांके आए….

7
0
SHARE

भोपाल। ऐशबाग इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने बहन के प्रेमी का गला रेत दिया। फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती देर रात की है। सूरज वर्गी बीएससी एनीमेशन के छात्र है। वो पांडूरना का रहने वाला है। भोपाल में वो ओल्ड सुभाष नगर में किराए से रहता है। यहां उसके घर के पास ही रहने वाली एक युवती से उसका अफेयर चल रहा है। युवती के भाई पंकज सोलंकी उसे बहन से बातचीत करने मना करता था। बीती रात युवती के भाई ने सूरज को बात करने अपने घर के पास बुलाया। जहां युवती के भाई ने अपने साथियों के साथ उसके गले पर आपरेशन ब्लैड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने के बाद बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। सूरज के गले में 26 टांके आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here