जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले में मंगलवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने सोपोर के तुज्जर शरीफ में तड़के घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बलों के जवान जब आतंकवादियों के ठिकाने की बढ़ रहे थे, तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवानों ने माकूल जवाब दिया। इस बीच अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर सभी सेलुलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है और सोपोर में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सघन तलाश अभियान जारी रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था।